“BYO” बोले तो, ’Bring Your Own’

on
POTLUCK

विदेश में आकर मैंने एक बात नयी देखी- मेहमान देव तुल्य नहीं होता- वैचारिक और व्यवहारिक दोनों ही स्तरों पर। मेजबान और मेहमान के बीच 19-20 का ही फ़ासला होता है। यहाँ पर घर के रोजमर्रा के काम के लिए सहायता नहीं मिलती। अगर कोई चाहे तो हफ़्ते में एक बार 2 या 3 घंटे के लिए किसी सहायक को बुला सकता है- लेकिन उसके लिए आर्थिक रूप से सम्पन्न होना बहुत ज़रूरी है। यहाँ अक्सर ही सुविधाएँ बड़ी लागत मांगती हैं, यहाँ के लोगों के आत्म-निर्भर होने के पीछे यह एक बहुत बड़ा कारण लगता है मुझे। किसी भी जगह अगर चाय, कॉफ़ी की दावत हो, तो एक टर्म लिखा होता है “BYO” बोले तो, ’Bring Your Own’- चाहे वो स्कूल हो या कोई और सार्वजनिक स्थान। क्यूँकि आप अपना कप ले जायेंगे, तो धोने और समेटने की जिम्मेदारी आपकी ही होगी। इस तरह हर एक मेहमान श्रम का योगदान देता है, कार्यक्रम को सफलता से चलाने के लिए। आप दोस्तों का, परिवारों का कोई समूह इकट्ठा कर कोई कार्यक्रम कर रहे हैं तो ‘पॉटलक’ रखते हैं। मतलब हर एक परिवार खाना बनाने में अपना योगदान दे- एक परिवार के लिये कम से कम एक डिश। अपने बर्तन लाये और अपने डिस्पोजेबल लाये। इस तरह, बड़े अच्छे से बिना किसी ख़ास परेशानी के मेजबान आवभगत कर लेता है।

इस ‘पॉटलक’ में अच्छाई ही दिखती है, दस लोग मिलकर मज़े कर लेते हैं और काम भी सब में बराबर बंट जाता है। ऐसा लगता है कि बड़ा ही मानवीय पहलू है ‘पॉटलक’ का। शुरू में अटपटा लगता है, लेकिन फिर आदत में आ जाता है। किसी बात के आदत में आ जाने के फायदे भी हैं और कुछ नुकसान भी। सबसे बड़ा नुकसान है- उस बात से भावनाओं का जुड़ाव खत्म हो जाना और उसका यंत्रवत संचालन।

पिछले दिनों हमने एक ऐसी ही पार्टी करने की सोची और उसमें एक नया परिवार जुड़ा। वो यहाँ पिछले 10 सालों से हैं और उनका अपना रेस्तरां है। रेस्तरां में खानसामे के तौर पर वो और उनकी पत्नी है। उनकी बेटी वेटर है और बेटा काउंटर संभालता है। साल का हर दिन उनके लिए एक सा है। एक घरेलू औरत से कहीं ज्यादा कुकिंग वो दोनों हर रोज़ करते हैं। अगर वो कभी बा-मुश्किल समय निकालकर मिलने जुलने के कार्यक्रम में शामिल होने को हामी भरें, तो यह उनके लिए कितनी बड़ी बात है! यह शायद हम समझ नहीं सके और न्योता देते हुए कह बैठे ‘पॉटलक’ है। यह आदतन हुआ क्यूँकि बाकी के 6 परिवारों को भी यही कहा था। अब पॉटलक कहते हुए कोई संवेदना वाला तार नहीं छूते हम, बस कह जाते हैं।

वो इस बात से इतने आहत हुए कि उन्होंने कहा, ‘हम नहीं आ पाएंगे लेकिन 7 परिवारों का खाना भेज देंगे’। यह सुनने के बाद झुरझुरी सी दौड़ गयी। एहसास हुआ कि क्या कर बैठे उनके साथ? इतना निर्दय आघात? यह मेहनत बाँटने का फंडा तो सबको ख़ुश रखने के लिए था, लेकिन यह तो अनर्थ हो गया। क्या हम 7 परिवार मिलकर एक बार उस एक परिवार के लिए खाना नहीं बना सकते थे? यह विचार भी क्यूँ न आया किसी को? आदत ने हमारी संवेदना ही सुला दी। आदत की यही बुराई है कि सोचने समझने की शक्ति छीन लेती है।

हमने उनसे क्षमा माँगी और उन्हें बुलाया, लेकिन वो अपनी चोट सबके सामने दिखाना नहीं चाहते थे। वो अकेले में ही अपने दुःख का इलाज करना चाहते थे, तो उन्होंने मना कर दिया। इस पूरे प्रकरण से मन ऐसा खिन्न हुआ कि वो पार्टी हम सबने कैंसिल कर दी। हर कोई यही सोच रहा है- यह कहाँ आ गए हम? हर कोई यह भी अपने आप से वादा कर रहा है कि अगली बार आदतन होने वाली इस गलती से बचेगा। जो हुआ उसका दुःख है, लेकिन सुखद है मानवीयता का लौट आना। सुखद है सीने में दिल को महसूस करना। यह दर्द एहसास दिला रहा है कि जिन्दा हूँ मैं।

This post is a part of #ALPxGUN BlogHop

#BollyExpress

hosted by PraGun and Alpana

and sponsored by

– ExploreKidsWorldRangPotliUnorthodoxpeepsPraggattiRaoSoulfullfood.

32 टिप्पणियाँ अपनी जोड़ें

  1. Pashmeena Chowdhary कहते हैं:

    You have written a very emotional post..We in India are used to the concept of taking great care of our guests so this hurts more if it becomes constant phenomena..Maybe together we can make some difference if we welcome others with open arms..

    पसंद करें

    1. hemasha कहते हैं:

      So true… little consideration for others makes a lot of difference.

      Liked by 1 व्यक्ति

  2. MeenalSonal Mathur कहते हैं:

    I too agree that hosting parties with multiple hosts is easier and takes off the burden from the single person. Liked your take on the prompt.

    पसंद करें

    1. hemasha कहते हैं:

      Yup, it is really being human when we accept ‘potluck’ concept, but we should not neglect the exceptions. As sometimes, a friend can be exceptional.😊

      पसंद करें

  3. Rashi Roy कहते हैं:

    A helping hand is always welcome! Liked your take on the prompt.

    पसंद करें

  4. Anjali M Naik कहते हैं:

    Very touching post. Its good that everyone realised their mistake at the end. Sometimes we are so busy in our ownselves that we forget about others and their problems. An eye opener !!!

    पसंद करें

    1. hemasha कहते हैं:

      Thank you dear.. life aise hi lessons deti hai.. harsh way

      पसंद करें

  5. Arushi कहते हैं:

    Accepting new concepts is good but we should always be considerate to others and their situations. Lovely post and a wonderful take on the prompt

    पसंद करें

    1. hemasha कहते हैं:

      True.. thodi si consideration makes a lot of difference

      पसंद करें

  6. alpanadeo कहते हैं:

    Thinking about others, going one extra mile in understanding their situation can make a big difference. I have been in the USA for 14 years and have seen many lifestyle differences from India. Jo atchha late our upayukt age who apnao agar acne desh our uses Judi atchhaiyan kabhi na bhoolo is my mantra.

    पसंद करें

    1. hemasha कहते हैं:

      True… balancing is the game… be a swan to differentiate between water and milk. 🙂 my swan love is khatarnaak 😀

      पसंद करें

  7. shravmusings कहते हैं:

    Such an emotional post and yes a helping hand is always needed

    पसंद करें

  8. aditi कहते हैं:

    An emotional post indeed. We should consider the circumstances/culture of others before expecting something from them.

    पसंद करें

  9. Are Sach me unhe kharab lag gya. Chalo Mana Lena dinner par invite krke aur badiya khana bana Kar..

    पसंद करें

  10. shivanisalil कहते हैं:

    This is a very different post and highlights the huge culture gap that we have with the western world. I’ve recently stepped out of India and I too stumble. Both cultures have their pluses and minuses. We learn and move on.
    Thank you for sharing this

    पसंद करें

  11. Srishti Rajeev कहते हैं:

    A different kind of a post! And it lets us into a thought process.

    पसंद करें

  12. Disha कहते हैं:

    A very different take on the prompts and an eye opener too. We should be considerate of others too.

    पसंद करें

  13. Tanvi Shukla कहते हैं:

    Very well written.. We tend to forget about how other person myt feel about something which is okay for us.. The best part of the post is the self realisation of how things like ” Potluck” which most of us enjoy is not as enjoyable for some people..Good use of prompts..

    पसंद करें

    1. hemasha कहते हैं:

      Thank you Tanvi 🙂 Happy to connect.

      पसंद करें

  14. mommytincture कहते हैं:

    You have brought about a very different aspect of living in a different country and culture. A very sensitive post. Well written too!

    पसंद करें

  15. aakanksha कहते हैं:

    Oh my God such an emotional post. I always thought foreign countries have such a good concept of potluck never thought of this aspect of it too. Very well thought..

    पसंद करें

  16. Jameela कहते हैं:

    Very emotional take in the prompt,didn’t c the other side of a potluck party. They have their own pros n cons

    पसंद करें

टिप्पणी करे